कोतवाली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ नगर में किया फ्लैग मार्च
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को माहे रमजान, सी ए ए और आगामी होली तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत नगर में अर्धसैनिक बलों के साथ कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था अपराध नियंत्रण को लेकर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो से पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
नगर में कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र कुमार चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ नगर में पैदल मार्च निकाल कर माहे रमजान ,व आगमी त्योहारों होली व लोकसभा चुनाव के तथा सी ए ए के दृष्टिगत नगर में अपराध नियंत्रण, एवं कानून व्यवस्था तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने को लेकर कोतवाली , बुधबाजार , बाज़ार गंज , राजीव मार्केट, कदीर तिराहा,चलचित्र ढाल, कमालपूरी चोराहा, अस्पताल रोड आदि स्थानों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की । नरेश पंवार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजेन्द्र सिंह, में ,उपनिरीक्षक उज्ज्वल राणा,उपनिरीक्षक असीम मिया, ,कांस्टेबल निशान्त कुमार , गुलशन कुमार,आदि अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।