लोकसभा चुनाव 2024 :–
मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की प्रेस वार्ता शुरू
देश मे लोकसभा चुनाव करने को लेकर करेंगे तारीखों का ऐलान
देश मे लोकसभा चुनाव 7 चरण में होगा संम्पन
पहला चरण 19 अप्रैल, 26 दूसरा चरण अप्रैल, तीसरा 07 मई, चौथा 13 मई, पांचवा 20 मई, छठा 25 मई और सातवां 01 जून
85 साल से ऊपर आयु के वोटर घर से दे सकेंगे वोट
करीब 97 करोड़ वोटर करेंगे लोकसभा चुनाव में डालेंगे अपने वोट
1.82 करोड़ नए वोटर करेंगे अपने मत का प्रयोग
49.7 करोड़ पुरूष वोटर डालेंगे वोट
तो वही 47.1 करोड़ महिला वोटर डालेंगी वोट
21.5 करोड़ युवा वोटर करेंगे अपने वोट का प्रयोग। :- मुख्य चुनाव आयुक्त
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 10.5 लाख होंगे मतदान केन्द्र
दिल्ली
देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू
भारत में 7 चरणों में होंगे लोकसभा के चुनाव
19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा
19 अप्रैल को 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा
26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होगी
7 मई को 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
13 मई को चौथे चरण की वोटिंग होगी
13 मई को 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
20 मई को 5वें चरण की वोटिंग होगी
20 मई को 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
25 मई को 6वें चरण की वोटिंग होगी
25 मई को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
1 जून को 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी
1 जून को 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी
4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे
राजनीतिक दलों के लिए जारी की गई एडवाइजरी- CEC
नफरती भाषणों पर रोक
राजनीतिक दलों को सतर्क रहने की सलाह
सोशल मीडिया पर रहेगी कड़ी नजर
जाति और धर्म पर आधारित ना हो प्रचार- CEC
मुद्दों पर आधारित प्रचार हो- CEC
चुनाव प्रचार में सीमा रेखा ना लांघे- CEC
स्टार प्रचारक सुचिता बनाए रखें- CEC
विज्ञापन और खबर में बताना होगा अंतर- CEC