भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ मजबूत बनाने पर जोर दिया गया

Advertisements

भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ मजबूत बनाने पर जोर दिया गया,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की एक बैठक नगर के सेंट मार्क्स स्कूल तिकोनिया पर आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद लोकसभा के सहसंयोजक नरेंद्र पाल सिंह आचार्य ने बैठक में उपस्थित सेक्टर प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक बूथ कमेटी प्रभारी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवरकर बूथ जितना है भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी तथा पन्ना प्रमुख को मतदाताओं से संपर्क करके अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है।

Advertisements

 

 

 

 

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 24 को होना है प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के लिए निष्ठा तथा मेहनत से कार्य करके जितना है। शक्ति केंद्र संयोजक तथा प्रभारी को पन्ना प्रमुख सक्रिय करके अपने बूथ पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संपर्क करके उन्हें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। ठाकुरद्वारा नगर मंडल में 18 सेक्टर प्रभारियों की सूची जारी कर दी गई है प्रत्येक सेक्टर प्रभारी को अपना सेक्टर के बूथ समिति से संपर्क करके अधिक मतदान करवाना है। उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ होने से ही चुनाव जीता जा सकता है पन्ना प्रमुख तथा बूथ समिति की मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस बैठक में विधानसभा संयोजक जितेंद्र सिंह, चौहान ब्लॉक प्रमुखपति डॉक्टर वीर सिंह सैनी, नगर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ ओमपाल सैनी, दिनेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार, हेमेंद्र प्रताप सिंह, मुकेश चौधरी, शिवेंद्रगुप्ता महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपेश रानी, गुड्डी चौहान, जाकिर हुसैन, गुलाम साबिर, जयवीर सिंह,दीपक वाल्मीकि, धर्मेंद्र सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *