डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य का एक्शन माफिया के मंसूबों पर फिरा पानी
अज़हर मलिक
Forest Department : अपने फर्ज के प्रति वफादार जंगल के रखवालों ने इन दिनों माफियाओं पर नकेल कसने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी लगातार वन विभाग की टीम की कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मची हुई है
,डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देशों के बाद माफियाओं का साम्राज्य खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है वन विभाग की टीम जगह जगह अपनी नज़रें बनाई हुई है जंगलों में चोरी छुपे पेड़ काट कर बेचने वाले माफिया हो या फिर नदियों का सीना चीर अवैध खनन के कारोबार को अंजाम देने वाले खनन माफिया सभी पर वन विभाग की टीम अपना चाबुक चला रही है,

उसी क्रम में एक बार फिर वन विभाग की टीम ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कारवाही की है जहां अवैध खनन से भरा दो वाहन को सीज किया है।

एक वाहन गुलजार पुर N2 वन क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए 11AM पर पकड़ा गया है जिसे वन अभिरक्षा में गुलजार पुर वन चौकी में विधिक कार्यवाही हेतु खड़ा किया गया है। गुलजारपुर चौकी क्षेत्र इमरान दरोगा ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन माफियाओं में बौखलाहट डीएफओ के निर्देशों का पालन करते हुए बंद दरोगा इमरान लगातार कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दूसरा वाहन को समय लगभग 1:00 AM पर छोई मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP22AT-7687 को रायल्टी में दर्ज मात्रा से अधिक उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा उपरोक्त वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।