इस बार मुकाबला आसुरी शक्तियों के साथ, कार्यकर्ता जुट जाएं, जसवंत सिंह सैनी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक बी एस गार्डन रामुवाला गनेश में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियां आवंटित की।
आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को जो भी जिम्मेदारी दी जा रही हैं उसे निष्ठा तथा मेहनत से पूरा करना है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। हमें केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करके उन्हें भाजपा को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करना है उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति बहुल तथा अल्पसंख्य बहुल गांव की सूची बनाकर संपर्क करना है साथ ही प्रत्येक बूथ के प्रभावशाली व्यक्तियों व्यापार मंडल के अधिकारी अधिवक्ता डॉक्टर तथा शिक्षकों से संपर्क अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है।
उन्होंने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव आसुरी शक्तियों तथा दिव्य शक्तियों के बीच में है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2024 में आसुरी शक्ति को पराजित करेगा। इस कार्यक्रम में लोकसभा प्रभारी अशोक पाल विधानसभा प्रभारी ठाकुरद्वारा जूगेशअरोड़ा लोकसभा लोकसभा मुरादाबाद के सहसंयोजक नरेंद्र पाल सिंह आचार्य विधानसभा ठाकुरद्वारा के प्रत्याशी रहे ठाकुर अजय प्रताप सिंह चारों मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल, अखिलेश बिश्नोई, सचिन राणा, दीपक गोस्वामी, दिनेश कुमार प्रजापति, आशुतोष अग्रवाल, जितेंद्र सिंह, चौहान, भानु प्रताप सिंह, मनोज चौहान सागर बजरंगी, धर्मेंद्र कुमार चौहान, प्रमोद कुमार, चौहान एडवोकेट पवन पुष्पद, इंतजार हुसैन, शिवेंद्र गुप्ता, मुकेश चौधरी, दीपा वाल्मीकि,आदि अनेक लोग मौजूद रहे।