स्थाई निगरानी टीम व कोतवाली पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लोकसभा चुनावों को देखते हुए तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर चार पहिया वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
बुधवार को आला अधिकारियों के आदेश पर लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए नगर के तिकोनिया बस स्टैंड पर स्थित स्टेटिक निगरानी चौकी पर विशेषकर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी वाहनों को काफी बारीकी से चेक करने के बाद ही जाने दिया गया है।
इस मौके पर स्थाई निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट विशाल आज़ाद, कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार चौहान,एस आई आसिम मिया सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।