Exclusive Kashipur से गुलदार का आतंक खत्म, गुलदार का सफल रेस्क्यू 

Advertisements

Exclusive Kashipur से गुलदार का आतंक खत्म, गुलदार का सफल रेस्क्यू 

अज़हर मलिक

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में काफी लंबे समय से गुलदार के आतंक के डर से लोगों को जीना पड़ रहा था, वन विभाग प्रयास गुलदार को पकड़ने के लिए नाकाम दिखाएं रहते, आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों के बीच में और भी डर का माहौल बना हुआ था जिसको लेकर वन क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार आर्य ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो के माध्यम से आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित लंबी घास फूस को हटाने का कार्य किया, हाला की साफ सफाई का काम निगम को पहले ही करा लेना चाहिए था, लेकिन निगम की अनदेखी लोगों की जान पर बनाई थी जिसको लेकर लोगों की जान की परवाह करने वाली वन विभाग की टीम ने साफ सफाई का काम किया था, गुलदार को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार आर्य के नेटवर्क में जगह जगह पिंजरे भी लगाए गए थे जिसमें देर रात वन काशीपुर मानपुर रोड कौशांबी कॉलोनी से गुलदार का सफल रेस्क्यू कर किया गया, स्थानीय लोगों ने अब राहत की सांस ली है, और वन विभाग के रात दिन के प्रयासों को देखा कर स्थानीय लोगों ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया है वन क्षेत्रीय अधिकारी के नेतृत्व वन विभाग की टीम अपना कर्तव्य इमानदारी से निभाती हुई दिखाई दे रहे हैं, वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है बीते दिनों लाखों की अवैध लकड़ी वन विभाग टीम ने पकड़ी थी और देर रात गुलदार का सफल रेस्क्यू,

Advertisements

गुलदार का सफल रेस्क्यू करने वाली टीम में बृजेश शर्मा वन दरोगा, सरजीत सिंह ,संदीप सिंह वन आरक्षी, गोविंद प्रसाद, नवीन चन्द्र, सुरेश चंद्र दैनिक श्रमिक मौजूद थे।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *