सफाई अभियान में बाधा बन रहे अतिक्रमण कारी, नालों पर स्लेव डालकर नालों को समझते हैं अपना दादीलाई माल

Advertisements

सफाई अभियान में बाधा बन रहे अतिक्रमण कारी, नालों पर स्लेव डालकर नालों को समझते हैं अपना दादीलाई माल

मजबूर नगर पालिका हर बार छोड़ देती है सफाई अभियान को अधूरा,

 

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  नाले पर अवैध अतिक्रमण जल भराव और नालियों में भारी गन्दगी का कारण बना हुआ है। पालिका कर्मी जे सी बी लेकर नाले की सफाई का प्रयास करते हैं तो अतिक्रमण कारी इधर उधर फोन घुमाकर नाले की सफाई का काम नही होने देते हैं जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है।

Advertisements

 

 

 

नगर के लगभग सभी नालों पर वर्तमान में अतिक्रमण कारियो ने पूरी तरह से अपना कब्जा कर रखा है। इन नालों में आकर कूड़ा करकट एकत्र हो जाता है और फिर इन्ही नालों में गिरने वाली गली मोहल्लों की नालियां बेक मारते हुए गन्दगी से लबालब भर जाती हैं। प्रतिदिन सफाई के लिए आने वाले सफाई कर्मियों के लिए भी ये एक बड़ी समस्या है कि उल्टे नाले की ओर से वापस आती गन्दगी को वह कैसे साफ करें। सफाई कर्मियों द्वारा जब इसकी शिकायत पालिका में की जाती है तो पालिका नालों की सफाई के लिए जे सी बी भेजकर इन्हें साफ करने का प्रयास करवाती है लेकिन अपनी दुकानो के सामने मोटे मोटे स्लेव डालकर नाले की भूमि को दादालाई माल समझने वाले कुछ दबंगों को ये बर्दाश्त नहीं होता कि नालों की सफाई हो और उनके स्लेव हटाये जाएं। जैसे ही जे सी बी सफ़ाई का काम शुरू करती है दबंग विरोध करते हैं और इधर उधर से फोन करा कर सफाई अभियान की हवा निकाल देते हैं। इस दौरान कुछ लोगो के स्लेव न हटाने के लिए कभी कोई सभासद कह देता है।

 

 

 

तो किसी के लिए पालिकाध्यक्ष खुद सिफारिश कर देते हैं कि इनका स्लेव छोड़कर आगे साफ कर दो। ऐसे में कुछ कमजोर लोगो के स्लेव हटा कर जैसे तैसे काम को निपटा दिया जाता है और समस्या वंही की वंही रह जाती है। वर्तमान में नगर के मोहल्ला धोबियांन मस्ज़िद के सामने हाजी नगर की हालत पास के ही एक नाले के चोक है जाने के कारण इतनी खराब है कि दोनों साइडों से नाली का गंदा पानी निकलना बन्द हो गया है लेकिन कुछ दबंग नाले की सफाई में बाधा उत्पन्न करने से बाज़ नही आ रहे हैं। अब नगर पालिका की इसमे क्या मजबूरी है।

 

 

 

 

जो वह इस सफाई अभियान को हमेशा अधूरा छोड़ देती है ये तो वही जाने लेकिन इससे मोहल्ले के लोगो को ज़रूर भारी दिक्कत हो रही हैं क्योंकि हल्की बारिश के बाद भी इस पूरी गली में बेतहाशा पानी भर जाता है जिससे लोगों का घरों से निकलना दूभर हो जाता है। इस मामले में मोहल्ला वासियों ने शीघ्र ही उपजिलाधिकारी से मिलकर कार्यवाही कराये जाने की बात कही है।

 

सफाई अभियान में बाधा बन रहे अतिक्रमण कारी, नालों पर स्लेव डालकर नालों को समझते हैं अपना दादीलाई माल

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *