स्विफ़्ट कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, दो घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक दोस्त को उसके घर छोड़कर आ रहे कार सवार तीन दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जंहा से उन्हें हायर सेंटर रैफर किया गया है।
दो दिन पहले निकट वर्ती ग्राम रामनावाला निवासी गुरुसेवक सिंह 21 पुत्र स्व सुखविंदर सिंह अपने तीन दोस्तों के साथ स्विफ़्ट कार से दिल्ली गया था। बीती रात लगभग 11 बजे सभी दिल्ली से वापस ठाकुरद्वारा आ गए थे। रात को ही गुरुसेवक व सभी दोस्त एक दोस्त को उसके घर छोड़ने ग्राम दारापुर चले गए थे और लगभग साढ़े ग्यारह बजे उसे छोड़कर वापस ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहे थे।
इसी दौरान जब उनकी कार नगर से कुछ ही दूरी पर जसपुर मोड़ पर पँहुची तो कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकराते हुए सड़क के किनारे जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार में सवार गुरुसेवक सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दोस्त शुभम पुत्र पप्पू निवासी मानपुर काशीपुर, तथा अनुज कुमार पुत्र बृजेश सिंह निवासी ग्राम दारापुर इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह घायलो को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा उनकी हालत गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया।जबकि मृतक के शव को पी एम को भिजवा दिया गया। बताया गया है कि मृतक की माँ बलजीत कौर ग्राम रामनावाला की राशन डीलर हैं और मृतक का एक भाई सिमरन जीत सिंह वर्तमान में दुबई में है तथा उसकी एक बहन किरन दीप कौर है।
गुरुसेवक सिंह की मौत के बाद सभी परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। मृतक के भाई को दुबई में इस दुर्घटना की सूचना दे दी गई है और बताया जा रहा है कि वह रात को वापस आ रहा है।
