चोरी के उद्देश्य से खोखे का ताला तोड़ने प्रयास, तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर के ब्लॉक सभागार के निकट स्थित एक किराना की दुकान (खोके) में मंगलवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने के विफल प्रयास किया। चौकीदार के उठ जाने से चोर मौके से फ़रार हो गए।
नगर के स्योहारा मार्ग स्थित ब्लॉक परिसर के निकट सतीश चौधरी पुत्र हुलासी सिंह का खोखा रखा हुआ है। सतीश चौधरी का कहना है कि वह अपना न्यूज़ पेपर का कार्य यंही से करता है। मंगलवार की रात 10 बजे वह अपना खोका बन्द कर के खोके के शटर के ताले लगाकर घर गया था। देर रात्रि में ब्लॉक सभागार चौकीदार रिंकू को आहट सुनाई दी तो उसने देखा कि कोई बाहर रखे खोके के ताले तोड़ने का प्रयास कर रहा है चौकीदार ने आवाज दी उसकी आवाज सुनकर चोर मौके से भाग गया।
चोरों को भागते देखकर रिंकू ने सुबह को खोका स्वामी को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पाकर सतीश चौधरी ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि दुकान के ऊपर रखे सौर ऊर्जा पैनल का तार काट लिया गया है वही ताले तोड़कर चोरों ने दुकान में घुसने का प्रयास किया मगर चौकीदार रिंकू के जागने से अज्ञात चोर केवल तार ही ले जा पाए बाकी सामान नहीं ले जा सके।
घटना की जानकारी डिप्टी एसपी राजेश कुमार तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभारी, शैलेन्द्र सिंह चौहान को दी गई। वही कोतवाली प्रभारी ने घटना की जांच शुरू कर दी है। दुकान स्वामी ने नगर में पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। बताते चलें कि पिछले लंबे समय से कोतवाली पुलिस न दिन में नजर आ रही है और न ही रात में नज़र आती है इसीलिए नगर में चोरी की घटनाओं में व्रद्धि हो गई है।