20 वर्षो से लापता एच एस को पुलिस ने खोज निकाला
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा ; बीस वर्षों से पुलिस की आंख में धूल झोंककर गायब हुए 71 वर्षीय एच एस को कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उत्तराखंड के काशीपुर से बरामद किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करना वाला जब्दी निवासी 71 वर्षीय राजेन्द्र सिंह उर्फ नत्थू कोतवाली पुलिस का एच एस था और वह पिछले 20 साल से लापता था। कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर काशीपुर उत्तराखंड के शिव बिहार कलोनी से गिरफ्तार किया है।