दो दिन पहले हुई मारपीट,आरोप को लिया हिरासत में,तो पुनः मारपीट कर दबंगों ने दुकान में की तोड़फोड़
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मामूली विवाद के बाद एक पक्ष ने दुकान दार को मारपीटकर घायल कर दिया तथा उसकी दुकान व कार में भी तोड़फोड़ कर दी। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
नगर के वार्ड नं 6 निवासी मोहम्मद सद्दाम पुत्र अकील अहमद ने दो दिन पहले कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी वार्ड नं16 में स्थित सीमेंट सरिए की दुकान है । जब वह दुकान बन्द कर रहा था तब धोबियांन मदरसे के पास रहने वाला रफीक पुत्र मोहम्मद शफी 4 ,5 लोगो के साथ दुकान पर आया और जबरदस्ती उसके साथ मारपीट करने लगे।
तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को हिरासत में ले लिया था लेकिन इसके बाद पुनः कुछ लोग दुकान पर आए और दुकान के शीशे तथा दुकान में लगी एल ई डी और पास ही खड़ी दुकान दार की कार का शीशा आदि तोड़ दिया। इस दौरान हमला वरो ने दुकानदार का के सर पर ईट से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।दिनदहाड़े हुई इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। पीड़ित पक्ष ने पुनः कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।