नशे में धुत सिपाही कार लेकर घुसा बाज़ार में, एक बाइक को भी मारी टक्कर

Advertisements

नशे में धुत सिपाही कार लेकर घुसा बाज़ार में, एक बाइक को भी मारी टक्कर,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : सादी वर्दी में नशे में धुत कोतवाली में तैनात सिपाही ने बाज़ार में मचाया उत्पात कई लोगों के साथ कि गाली गलौज।

Advertisements

 

शुक्रवार की रात लगभग दस बजे कोतवाली में तैनात सिपाही प्रवेन्द्र राणा सादी वर्दी में नशे में धुत होकर कार चलते हुए नगर के बाज़ार में एक मेडिकल स्टोर के सामने पंहुचा जंहा सिपाही ने सड़क पर खड़ी एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक स्वामी व सिपाही के बीच नर्मागर्मी होने लगी और बाज़ार में जाम लग गया इसी बीच एक बाइक सवार जिसके पीछे एक महिला बैठी थी ने हॉर्न बजाया तो नशे में धुत सिपाही कार से उतर आया और बाइक सवार से अभद्र व्यवहार करने लगा तथा जाम में फंसे लोगों को धमकाते हुए कहा कि गाड़ी नही हटेगी जिसे जो करना हो कर लो।

 

 

 

बताते चलें कि वर्तमान समय में लोग रात में ईद की खरीदारी करने में लगे हुए हैं और मौके पर मौजूद भीड़ नही जानती थी कि जो व्यक्ति शराब के नशे में लोगों से उल्टी सीधी बात कर रहा है वह एक कांस्टेबल है । हालात बिगड़ने वाले ही थे तभी एक व्यक्ति जो इस कॉन्स्टेबल को जानता था वह मौके पर पंहुचा और किसी तरह कॉन्स्टेबल को उसकी कार में बैठाया। लोगो का कहना है कि कॉन्स्टेबल कार को संभाल नहीं पा रहा था और उसके नशे के कारण कार कभी इधर तो कभी उधर जा रही थी।

 

 

 

गनीमत रही कि कोई अनहोनी नही हुई। बताते चलें कि एक दिन पहले भी यही कॉन्स्टेबल नशे की हालत में कुछ युवकों से उनके मोबाइल फोन भी छीन रहा था। कांसटेबल की इन हरकतों की वजह से कोतवाली पुलिस की खासी फ़ज़ीहत हो रही है।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment