हवस के पुजारी रेंजर पर कार्यवाही रामनगर
अज़हर मलिक
रामनगर : जिनके कंधों पर दूसरों की जिंदगी की हिफाजत की जिम्मेदारी हो उन्हें जिम्मेदारों ने अब भेड़ियों का रूप धारण कर लिया है और अपने ही डिपार्टमेंट की महिलाओं पर गांधी निगाहें रखना शुरू कर दिया है। मामला जिम कॉर्बेट रिजर्व से जुड़ा है। जहां महिला वन दरोगा ने रेंजर के ऊपर लैंगिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है,
जिसकी शिकायत के अनुसार विभाग द्वारा रेंजर को सस्पेंड कर दिया गया है आपको बता दें कि कॉर्बेट टाईगर रिजर्व के अन्तर्गत बेला रेंज के रेंजर द्वारा अजय कुमार ध्यानी द्वारा अपने पद रॉब दुकान दिखाते हुए वन महिला दरोगा के साथ छेड़छाड़ की जा रही थी। जिसे परेशान होकर महिला न अपने सीनियर अधिकारियों को लिखित रूप में इस हवस के पुजारी रेंजर की शिकायत की और शिकायत के आधार पर रेंजर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर गया और इस रेंजर के खिलाफ जाट टीम का गठन कर दिया गया।
साथ ही रेंजर के क्षेत्र में काफी लंबे समय से पेड़ों का कटाव होना रहस्यमय तरीके से पेड़ों का गायब होने का मामला भी प्रकाश में आया है जिसकी जांच भी टीम द्वारा की जा रही है।