ललित बिष्ट
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट कराने केलिए पोलिंग पार्टियां घर घर पहुंची।
अल्मोड़ा – लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश के सभी मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग लगातार प्रयासरत है।
दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से वोट कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां सिमकनी मैदान से उनके घर जाकर मतदान करने को रवाना हुई ।
दिव्यांग एवं 85+ आयु के मतदाताओं के घर घर जाकर वोट कराने के लिए अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा सोमेश्वर विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां सिमकनी मैदान ,अल्मोड़ा से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर गई।
वहीं द्वाराहाट विधानसभा के लिए मतदान पार्टियां इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से, रानीखेत के लिए रानीखेत से एवं सल्ट विधानसभा के लिए भिकियासैंण से रवाना हों गई है।