शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान बरती गई लापरवाही की शिकायत जिलाधिकारी से
यामीन विकट
आर्य समाज के स्थापना दिवस पर एक दिन पहले निकाली गई वार्षिक शोभायात्रा में एक कांस्टेबल की गलती और लापरवाही का मामला सामने आया है।इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की गई है।
मंगलवार को नगर में नव संवत्सर 2081आर्य समाज स्थापना दिवस पर वार्षिक शोभायात्रा के मार्ग में कई स्थानों पर व्यवधान उत्पन्न होने से शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुषों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल जगदीश को शोभायात्रा के रास्तों से सभी अवरोध हटवाये जाने सहित सभी ज़िम्मेदारी दी गई थी लेकिन आरोप है कि उक्त कांस्टेबल ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन नही किया और जब शोभायात्रा निकाली गई तो कई स्थानों पर शोभायात्रा काफी देर तक रुकी रही जिससे शोभायात्रा में शामिल बच्चों महिलाओं और पुरूषों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस मामले में आर्य समाज द्वारा ने जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है।
कि शोभायात्रा के रास्तों में कंही बाइक खड़ी थी तो कंही कोई ट्रैक्टर उसी रास्ते में घुसा आ रहा था जिससे कोई दुर्घटना भी हो सकती थी। पत्र में उक्त लापरवाही की जांच कराए जाने तथा दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई है। पत्र पर संजीव सिंघल,राजकुमार, गुलाब सिंह वर्मा,राहुल आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।