खेलते हुए नाले में गिरी 3 साल की मासूम, हुई मौत
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : खेलते समय घर के पास ही नाले में गिरकर 3 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
नगर के मोहल्ला फतेहुल्लागंज निवासी शकील की 3 साल की बच्ची रीवा घर के बाहर ही खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते हुए पास ही स्थित नाले के पास पँहुच गई और अचानक ही नाले में गिर गई। आसपास में किसी के न होने के कारण किसी का बच्ची पर ध्यान नहीं गया और बच्ची की मौत हो गई। बाद में जब बच्ची के परिजनों ने देखा तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
बच्ची की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया और उसकी मौत से मां नगमा रोते बिलखते निढाल हो गई। बताया गया है कि बच्ची का पिता रोजी रोटी के लिए विदेश में गया हुआ है और उसके दो बच्चे थे जिनमें से एक बेटा 5 वर्ष का है और दूसरी 3 साल की बच्ची रीवा थी जिसकी मौत हो चुकी है। घटना के बाद बच्ची के घर पर मोहल्ले वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है।