पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का निधन,क्षेत्र में गमगीन हुआ माहौल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : क्षेत्र की राजनीति के बेताज बादशाह और 5 बार विधायक रह चुके पूर्व सांसद का शनिवार की शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से क्षेत्र भर का माहौल गमगीन हो गया है। बताते चलें कि एक दिन पहले ही मुरादाबाद लोकसभा 6 चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे।
और चुनाव में मतदान करने की उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुंवर सर्वेश कुमार सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनके पुत्र कुँवर सुशांत सिंह वर्तमान समय में बढ़ा पुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।