सांसद की अंतिम यात्रा में जेबकतरों ने दर्जन भर लोगों को बनाया निशाना,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : स्व सांसद सर्वेश कुमार सिंह की अंतिम यात्रा के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो की जेब पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर क़ीमती मोबाइल व हज़ारों की नकदी उड़ाई।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालपुर गोसाईं निवासी रोहतास सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 21 अप्रैल को वह ग्राम रतुपुरा में स्व० सांसद सर्वेश कुमार की अंतिम क्रिया कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी दौरान करीब 2:30 बजे दोपहर अज्ञात चोरों ने मेरी जेब रखा मेरा मोबाइल लावा कंपनी का जो सफेद रंग का छोटा मोबाइल था मेरी जेब से निकाल लिया मैंने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने भी अपनी जेब देखी जिसमें (1) मलकीत सिंह पुत्र मकखन सिंह नि० मधुपुरी थाना बढ़ापुर बिजनौर कि जेब से 4100 (इकतालिस सौ रूपये) गायब थे (2) चंटुबोस गहलोत पुत्र रामदयाल निवासी शरीफ नगर की जैब से 7600 (सात हजार छ सौ) (3) धर्मातमा शरण पांडे पुत्र जगदीश शरण पांडे नि० सेहल थाना भोजपुर की जेब से 15000 रुपये व एक सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल गायब थे (4) सदाबहार सिंह पुत्र अतर सिंह नि० मुड़िया मोहिद्दीनपुर थाना डिलारी की जेब से 7000 रू0 गायब थे (5) नन्हे सिंह पुत्र खूबी सिहं नि० इस्लामनगर थाना भोजपुर की जेब से 6000 रूपये गायब थे (6) नरेश कुमार पुत्र तुंगल सिह नि० लालपुर चौहान थाना डिलारी की जेब से 9350 रुपये गायब थे (7) अखिलेश कुमार पुत्र राजेश कुमार नि० पीपल टोला वार्ड नंबर 9 ठाकुरद्वारा की जेब से एक सैमसंग का मोबाइल गया था (8) सतपाल यादव पुत्र राम सिंह यादव नि० ग्रा० रतनपुरा थाना ठाकुरद्वारा कि जेब से 900 रूपये गायब थे (9) मनोज कुमार एड0 पुत्र भरम सिंह नि0 2/782 आवास विकास कलोनी बुद्धि विहार मुरादाबाद की जेब से 12600 रूपये गायब थे (10) मोहसिन अली पुत्र नफीस अहमद नि० मो० झाझावाला थाना भोजपुर की जेब से 12000 रूपये गायब थे (11) सत्यपाल सिंह पुत्र बेगराज सिंह नि० ग्राम टांडा अफजल की जेब से 260 रूपये गायब थे (12) रविंद पुत्र महेंद्र सिंह नि० कोटला नंगला थाना भगतपुर की जेब से टेकना कंपनी का एक मोबाइल गायब था (13) संजय पुत्र मुंशी राम निवासी पसियापुरा पदार्थ थाना ठाकुरद्वारा की जेब से 2490 रुपये गायब थे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने उक्त तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।