देवरानी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पति,पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : देवरानी के साथ रंगरेलियां मना रहे पति को पत्नी ने रँगे हाथों पकड़ा तो पति ने पत्नी को मारपीटकर कर दिया घायल, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर।
ठाकुरद्वारा सुरजननगर मार्ग स्थित एक गांव निवासी एक महिला का कहना है कि वर्तमान में वह दस वर्षीय बच्चे की मां है उसका पति एक दबंग व्यक्ति है और उसकी देवरानी के साथ उसका अवैध संबंध है। पीड़िता का कहना है कि वह जब भी अपने पति को समझाने का प्रयास करती है या उससे खर्च के लिए पैसे मांगती है
तो उसका पति उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। आरोप है कि 26 अप्रैल की रात 11 बजे उसने अपने पति को अपनी देवरानी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया और जब उसने अपने पति को समझाने का प्रयास किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोंटकर मारने का प्रयास किया शोर मचाने पर उसका पति मौके से भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।