रुड़की छात्रा ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन
– मंगलवार को उत्तराखण्ड बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। वहीं रूड़की के कस्बा भगवानपुर के आर एन आई इंटर कालेज की छात्रा जाकिया पुत्री इरफ़ान ने 94.6% अंक हासिल कर प्रदेश में 10वाँ स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। छात्रा ने 500 में से 473 अंक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन ने छात्रा का हौसला अफजाई कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परिजनों का कहना है हमारे लिए बहुत ही खुशी की बात है हमारी पुत्री ने प्रदेश में 10वाँ स्थान प्राप्त कर प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है और आगे भी ऐसे ही सफलता प्राप्त करें। छात्रा का कहना है कि वह पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करना चाहती है।