पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता कृष्णम राजू का हुआ निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस
हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में आज दिग्गज उप्पलपति और पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णम राजू का निधन हो गया है। 83 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कोविड के बाद होने वाली जटिलताओं से दिवंगत कृष्णम ग्रस्त थे और उनका 5 अगस्त से अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि कृष्णम दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके है और उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। इसके साथ ही कृष्णम राजू बाहुबली फिल्म से चर्चित एक्टर प्रभास के चाचा थे। इतना ही नहीं रिबेल स्टार से मशहूर राजू ने 180 से अधिक फिल्मों में काम किया है और वह ज्यादातर अपने विद्रोह किरदार से चर्चा में रहे है। कृष्णम राजू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 में तेलगु फिल्म चिलाका गोरिंका से की थी। वहीं कृष्णम राजू के निधन से तेलगु इंडस्ट्री के साथ ही भाजपा में भी शोक की लहर है।