आगजनी व फायरिंग मामले में भाजपा विधायक अशोक राणा व उनके बेटे पर लगे गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज
Up news … मामला बिजनौर के शिवाला कलां थाना क्षेत्र का है। जहां जीएसआर इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड पर आगजनी और फायरिंग का मामला घटित हुआ। इस मामले में मैनेजर रविन्द्र उर्फ रवि पुण्डीर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गयी। जिसमें पुलिस ने इस मामले में धामपुर के भाजपा विधायक अशोक राणा व उनके बेटे प्रियंकर राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में पीड़ित रविन्द्र उर्फ रवि पुण्डीर ने आरोप लगाते हुए बताया कि गत देर रात लगभग 2 बजे 15-20 हथियार बन्द लोगों ने हमारे प्लान्ट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें हमारे प्लांट का चौकीदार गोली लगने से घायल हो गया और आगजनी से हमारे प्लांट की मशीनरी व अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। इस पूरी योजना में विधायक अशोक राणा व उनके पुत्र प्रियांकर राणा का हाथ है। इनके द्वारा बार-बार हमसे पैसे की डिमान्ड और धमकी दी जा रही थी। पिछले साल भी ये लोग हमराही मशीनरी पेवर व रोलर नुरपुर ताजपुर के बीच से हथियार दिखाकर ड्राईवरो से छीन ले गये थे।
हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अन्य की तलाश जारी है। उधर लोकसभा चुनाव के दौरान घटित हुई यह वारदात राजनैतिक गलियारों में जोरदार चर्चा का विषय बनी हुई है।