दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाला।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाला, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम गख्खर पुर निवासी एक युवती की शादी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदनगर निवासी एक व्यक्ति के साथ 6 नवंबर 2022 को हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में उसके मायके वालों ने काफी दान दहेज दिया था लेकिन उसका पति व अन्य ससुराल वाले इस दहेज से खुश नही थे।
और कारोबार करने के लिए उससे दस लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। आरोप है कि इसी के चलते बीती 30 अप्रैल को को उसके पति व उसके अन्य ससुराल वालों ने एक राय होकर उसके साथ लोहे के पाइप से मारपीट की।इस दौरान हमला करने वालो में शामिल दो महिलाओं ने उसपर चाकू से वार किया।इस मारपीट में वह घायल हो गई और जान बचाने के लिए वँहा से भागी तभी उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया।
विवाहिता का कहना है कि वह किसी तरह वँहा से बचकर अपने एक रिश्तेदार के घर आ गई तो उसके ससुराल वालों ने वहीं आकर उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाहिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में गुहार लगाई है कि उसका चिकित्सीय परीक्षण करा कर आरोपियों के खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाए।