विवादित भूमि को लेकर हुए धरना प्रदर्शन में 38 नामजद तथा 20, 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : सेंचुरी की भूमि को लेकर लंबे समय से चली आ रही किसानों की मांग और मांगो को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में प्रशाशनिक अधिकारियों से हुई नोकझोंक के बाद 38 नामजद तथा 25 अज्ञात किसानों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है
थाना भगतपुर के गांव वथुआखेड़ा स्थित सेंचुरी फैक्ट्री की विवादित भूमि को लेकर पिछले कई सालों से किसानों द्वारा समय समय पर इस भूमि पर फेक्ट्री लगाए जाने तथा उस फेक्ट्री में भूमि स्वामियों के परिजनों को नोकरी दिए जाने की मांग को उठाया जाता रहा है। बताते चलें कि केंद्र सरकार ने वर्ष 1989में इस भूमि काअधिग्रहण किया था और इस 800 एकड़ भूमि में फैक्ट्री लगाए जाने की बात कही थी। बताया गया है कि उस समय उक्त भूमि पर बड़ी फेक्ट्री लगाकर भूमि स्वामियों के परिजनों को नोकरी दिए जाने का वादा भी किया गया था। लेकिन बाद में उक्त भूमि को केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ बिड़ला ग्रुप को बेच दिया था।इन 35 वर्षों में अनेकों बार इस भूमि पर विवाद होते रहे हैं। हाल ही में पुनः कुछ दिनों से स्थानीय किसान अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन इसी बीच एक किसान नेता ने एक पत्र उपजिलाधिकारी को देकर कहा कि उक्त भूमि का मुआवज़ा किसान दो बार ले चुके हैं और इस भूमि पर अब सेंचुरी ग्रुप को पूरा अधिकार है कि वह जो चाहे वह निर्माण कार्य कर ले। इसके बाद धरने पर बैठे किसान और क्रोधित हो गए तथा भारी संख्या में मोके पर एकत्र हो गए । सूचना पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा, सी ओ राजेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष भगतपुर कृष्ण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पँहुच गए जंहा प्रदर्शन कारी किसानों और उपजिलाधिकारी के बीच तीख़ी नोकझोंक हुई किसानों का आरोप है।
कि उपजिलाधिकारी ने एक महिला को लात मारी थी और उसकी हालत बिगड़ गई थी जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसी बात को लेकर प्रदर्शन कारी भड़क गए थे और उन्होंने काशीपुर भगतपुर मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। उधर मौके पर पँहुचे प्रशासनिक अधिकारियों का आरोप है कि प्रदर्शन कारियो ने उनके साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की।
इस मामले में भगतपुर में तेनात हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की तहरीर पर 38 नामजद तथा 20 , 25 अज्ञात प्रदर्शन कारियो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मौके पर शांति है और प्रदर्शन कारी अपने घरों से फरार हैं।