मुकदमा वापस न लेने पर दी जान से मारने की धमकी,तीन पर एन सी आर दर्ज
यामीन विकट
हत्या के मुकदमे में फैसले का दबाव बनाते हुए गाली गलौज की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ एन सी आर दर्ज की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी रमेश सिंह पुत्र जोधा सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 12 जून 2020 को उसके भाई कल्लू सिंह की गांव के ही विक्की,कृष्णा,सुरेंद्र पुत्रगण मनोहरी व मनोहरी पुत्र सूखा ने हत्या कर दी थी। आरोप है कि इसी मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए बीती रात9 बजे मनोहरी व उसके पुत्र बिंदु, तथा विक्की ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उससे मुकदमा वापस लेने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध एन सी आर दर्ज की है।