पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ एक बदमाश घायल एक सलाखों के पीछे
सोहेल अब्बास
रामपुर : रविवार को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा सैदनगर से रामपुर को जाने वाले मार्ग पर प्रानपुर पुल के पास चैकिंग के दौरान रामपुर की ओर से एक लाल रंग की प्लैटिना मोटर साइकिल बिना नम्बर पर सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया।इसी दौरान मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल को पीछे मोडकर तेजी से भागने लगे।पुलिस के पीछा करने पर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी,जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायर किया जिसमें एक बदमाश कासिम पुत्र जफ्फन निवासी ग्राम मिलक मातीपुर थाना मुण्ढापाडे जनपद मुरादाबाद (घायल) के दाहिने पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश आसिफ पुत्र अख्तर निवासी ग्राम नगलिया कासमगंज थाना टाण्डा जनपद को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके कब्जे से 02 तमंचे 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस,02 खोखा कारतूस नाल में फसे हुए तथा एक प्लैटिना मोटर साइकिल रंग लाल बिना नम्बर बरामद हुई।घायल बदमाश कासिम को मौके से उपचार हेतु जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया।
इस पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह ने कहा कि आज सुबह थाना टांडा पुलिस द्वारा प्रानपुर पुल पर चेकिंग की जा रही थी तभी रामपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर दो लड़के जाते हुए दिखाई दिए।पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया वह मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने लगे और पुलिस द्वारा पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया एक मोटरसाइकिल थी वह बरामद कर ली गई है बदमाशों के पास से दो तमंचे और 5 कारतूस दोनों तमंचे 315 बोर के हैं जो घायल बदमाश है उसका नाम कासिम है और दूसरे बदमाश को थाने में भिजवा दिया गया है।
डॉ संसार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक,रामपुर