रास्ते को बंद करने का विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रास्ता बंद करने का विरोध किया तो पिता को मारपीट कर घायल करने की शिकायत पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली पुलिस से की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीद नगर निवासी शकील अहमद ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की है कि मंगलवार को जब वह शाम को खेत से घर आया तो देखा कि उसके दो पुत्रों ने उसकी दीवार को तोड़ दिया है और रास्ता भी बन्द कर रहे हैं। उसने रास्ता बंद करने का विरोध किया तो उसके पुत्रों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगायी है