तेंदुए के हमले से पांच लोग घायल हमले के बाद एक घर मे घुसा तेंदुआ वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद किया तेंदुआ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : डिलारी थाना क्षेत्र के गांव फौंदापुर में बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे उस समय अफरा तफरी मच गयी जब एक चारा लेने जा रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया।बताते चलें कि फहीम पुत्र शब्बीर निवासी तुमडिया कला सुबह 8 बजे चारा लेने जंगल को गया था इसी दौरान तेंदुए ने फईम के उपर हमला कर घायल कर दिया चीख पुकार की आवाज सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोग इकट्ठा हो गए लोगों को आता देख तेंदुआ गांव फौंदापुर की जंगल की ओर भाग निकला।
इसी बीच फौंदापुर के जंगल में चारा लेने गए भूखन नाथ पुत्र बाके सिंह, नितिन कुमार पुत्र भूकन नाथ और उमेश निवासी त्रिलोक मझरा पर भी तेंदूऐ ने हमला कर घायल कर दिया। चीख पुकार और शोर सुनकर तेंदुआ गांव की ओर भाग कर केला देवी पत्नी भगवान दास के मकान में घुस गया जंहा तेंदुए ने 70 वर्षीय वृद्ध महिला केला देवी को घायल कर दिया केला देवी उस समय अपने मकान में आराम कर रही थी। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और साहस दिखाते हुए वृद्ध महिला को कमरे से बाहर निकाल कर ग्रामीणों ने तेंदुए को कमरे के अंदर बंद कर दिया।
तेंदुए के हमले से घायल भूखन नाथ को ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। जबकि बाकी घायलों का सीएचसी डिलारी में उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई ।
मौके पर पँहुची टीम ने घण्टो की मशक्कत के बाद किसी तरह तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। इस दौरान वन विभाग की टीम में प्रभागीय निदेशक सूरज कुमार,उप प्रभागीय निदेशक सतेंद्र कुमार,वन दरोगा सजंय चौहान, पीयूष जोशी, डिप्टी रेंजर एम पी सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,मनोज वर्मा, वन दरोगा अमरजीत सिंह, वन रक्षक कंचन कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।