रंजिशन मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने दी पुलिस को तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन मारपीट कर घायल करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
नगर के मोहल्ला नई बस्ती वार्ड नं16 निवासी नाज़िम पुत्र साबिर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक परिवार उससे रंजिश रखता चला आ रहा है। बुधवार की शाम लगभग सात बजे वह किसी ज़रूरी काम से जा रहा था तभी उक्त परिवार के लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से उसपर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
शोर मचाने पर उसकी पत्नी उसे बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।