गाली गलौच का विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गाली गलौच का विरोध करने पर युवक और उसकी बहनों को मारपीट कर घायल कर देने के आरोप में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी विशेष कुमार पुत्र चंद्र बोस ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 7 मई की रात्रि लगभग 8 बजे वह अपनी मां सोना देवी और बहन सुरक्षा कुमारी व संजना कुमारी के साथ अपने घर के चबूतरे पर बैठा था आरोप है कि तभी उसके पड़ोसी दुर्योधन व उसके पुत्र पंकज कुमार और त्रिवेंद्र कुमार व अभिषेक पुत्र शीशपाल ने उन्हें देखकर गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से उनके ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।