कार सवार दो अज्ञात ने ग्रामीण के साथ कि मारपीट, तहरीर,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पैर पर कार का पहिया चढ़ाने का विरोध करने पर कार में सवार लोगों ने मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संदीप पुत्र श्योराम सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह गुरुवार की शाम को ठाकुरद्वारा से खरीदारी कर पैदल मछली बाज़ार से काशीपुर रोड की ओर जा रहा था।इसी दौरान एक क्रेटा कार चालक ने उसके पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ा दिया जिससे उसका पैर चोटिल हो गया।
आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो कार में सवार दो अज्ञात लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की और मौके से भाग गए।