भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने किसानों संग मिलकर किया थाने का घेराव कई मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भगतपुर शनिवार को भगतपुर थाना परिसर में भारतीय किसान यूनियन टिकेट ग्रुप द्वारा थाना परिसर में धरना प्रर्दशन किया गया धरने में किसानों के पदाधिकारी द्वारा आरोप लगाया गया कि थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने गांव के एक ग्रामीण पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया।
जिसकी पुलिस के द्वारा कार्यवाही नहीं कि गई साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा बथुआ खेड़ा गांव से शुक्रवार को दो युवकों को पकड़ा गया, और अलीगंज दलपतपुर मार्ग पर हो रहे हादसो का जिम्मेदार पुलिस को बताया उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा ओवर लोड अवैध खनन के ट्रक पुलिस की मिली भगत से निकल रहे हैं
जो कि तेजी व लापरवाही से चलाते हैं जिससे हादसे हो जाते हैं किसानों द्वारा और भी कई गंभीर आरोप पुलिस पर लगाए करीब चार घंटे चले धरने में सीओ ठाकुरद्वारा द्वारा यूनियन के पदाधिकारी से वार्ता की गई उन्होंने बताया कि जिस महिला की तहरीर पर कार्रवाई ना करने की बात की जा रही उस महिला की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जो लड़के बथुआ खेडा से गिरफ्तार किये गये है उनके खिलाफ थाने में पहले से ही मुकदमा दर्ज था,
जो पुलिस पर आरोप लगाये गए हैं उसकी जांच की जा रही है अगर जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी इस बात पर धरना समाप्त हुआ ,
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर मोहसिन, जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शुभम राठी, मंडल उपाध्यक्ष यशपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष पंकज चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मुंडा पांडे धर्मेश, जिला सचिव रोहित देवल, युवा ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर अली , तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र प्रजापति, अयूब अली मौजूद रहे ।