शिकायत के बाद हुई जांच, और जांच के बाद लीपापोती का लगाया आरोप,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रविवार को जनता इंटर कॉलेज गोपी वाला के जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राएं शिकायतकर्ता डालेन्द्र सिंह के आवास पर एकत्र हुए तथा विद्यालय की प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह गहलोत व जिला विद्यालय निरीक्षक पर पिछले तीन वर्षों से 3 सौ रुपये प्रति छात्र प्रतिवर्ष वसूले गए शुल्क को वापस प्राप्त करने की मांग करते हुए प्रदर्शन व नारेबाजी की ।
कक्षा 9 के छात्र छात्राओं ने कक्षा में मच्छरों के काटने की शिकायत विद्यालय के प्रधानाचार्य से की और कमरा बदलने की मांग की तो अध्यापकों द्वारा छात्रों को डांटा फटकारा गया और अपने अभिभावकों को घर से बुलाकर लाने के लिए कहा गया इससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश की भावना है। इस दौरान शिकायत कर्ता डालेन्द्र सिंह ने बताया कि विद्यालय में कई वर्षों से निशुल्क शिक्षा होने के बावजूद शुल्क के नाम पर जूनियर कक्षाओं में अवैध वसूली की जा रही थी जिसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद अरुण कुमार दुबे ने बिना जांच करवाएं सिर्फ विद्यालय के प्रधानाचार्य के पत्र द्वारा अख्यां देने पर शिकायत का निस्तारण करवा दिया।
शिकायत की पुनः जांच के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल मुरादाबाद के द्वारा गठित टीम ने विद्यालय में आकर जांच की और शुल्क वसूली की पुष्टि की गई संयुक्त शिक्षा निदेशक के 3 वर्षों के शुल्क वापसी के निर्देश देने के बावजूद भी जिला विद्यालय निरीक्षक, विद्यालय की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य शुल्क वापस करने के लिए तैयार नहीं है जबकि 21 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे लेकिन विभाग के अधिकारी और विद्यालय की प्रवन्ध समिति व प्रधानाचार्य शुल्क वापसी के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसी क्रम में कक्षा 8 के छात्र अनमोल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शुल्क वसूली की शिकायत दर्ज कराई और जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ठाकुरद्वारा के प्रधानाचार्य सदानंद शर्मा को जांच के लिए भेजा गया था।
जिसमें शुल्क वसूली की पुष्टि हुई थी लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक की मनमानी के चलते राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की जांच को निस्तारण के समय हटा दिया गया और जनता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के पत्र के आधार पर शिकायत का निस्तारण करवा दिया गया। शिकायतकर्ता कु.सरताज जहां ने कक्षा 9 मे छात्र-छात्राओं से 15 सौ रुपये तथा कक्षा 10 में शुल्क के नाम पर दो हज़ार रुपये वार्षिक शुल्क वसूलने की शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी जोकि एडेड विद्यालय के हिसाब से बहुत ज्यादा है।
विद्यालय में बहुत गरीब परिवारों के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इसी विद्यालय के प्रधानाचार्य के पत्र के आधार पर ही शिकायत का निस्तारण करा दिया जबकि शिकायत के साथ छात्रों के द्वारा हस्ताक्षर सहित मांग पत्र भी लगाया था शिकायतकर्ता विकास कुमार डालेन्द्र सिंह अनमोल आदि ने जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद से आरटीआई के माध्यम से अपनी जांच आख्याओं की सत्यापित प्रतियां मांगी थी और तत्काल सूचना उपलब्ध कराने का शुल्क भी पोस्टल आर्डर के द्वारा जमा किया था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी डीआईओएस ने कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई है । डीआईओएस अरुण कुमार दुबे की कार्य तथा निस्तारण प्रणाली से प्रतीत होता है कि जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालय की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य से हमसाज होने के साथ-साथ मोटी रकम वसूल कर कार्यवाहियों को अंजाम दे रहे हैं जो की न्यायोचित नहीं है। शिकायतकर्ताओं अभिभावकों को तथा छात्र-छात्राओं ने मांग की है कि 18 मई तक छात्र-छात्राओं का शुल्क वापस किया जाए।
संयुक्त शिक्षा निदेशक से से समिति गठित करशुल्क वसूली करवाने वाली प्रबंध समिति को भंग कर प्रशासक नियुक्त करने की मांग की। मनमानी करने वाले डीआईओएस के विरुद्ध भी जांच बैठा कर विभागीय कार्यवाही की जाए अन्यथा छात्र-छात्राएं अभिभावक तथा शिकायतकर्ता जिला स्तर पर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान विद्यालय के अनेक छात्र जूही संध्या जावेद ईरम अक्सा यश चौहान अंकुर मुदित कुमार चाहत इलमा ललित निक्की कुमार मीनाक्षी मोनिका जुविया मलिक आदि मौजूद रहे।