अवैध खनन का खेल पूरे क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : लाख शिकायत के बावजूद नगर व क्षेत्र भर में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही खनन माफिया जल्द से जल्द अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। अब इसमें कौन कौन हिस्सेदार हैं ये अपने आप समझने वाली बात है।
नगर व क्षेत्र भर में पिछले लंबे अरसे से अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा है। इन मामलों की शिकायत भी समय समय पर स्थानीय प्रशासन से की जाती रही है लेकिन इन खनन माफियाओ पर न तो इसका कोई असर पड़ता है और न ही स्थानीय प्रशासन इन शिकायतों पर कोई गौर करता है इस तरह की शिकायतें जब जब स्थानीय प्रशासन से की जाती हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि इसका हमसे कोई मतलब नहीं ये तो खनन अधिकारी के स्तर का मामला है जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है।
सच ये है कि तहसील प्रशासन के एक दो गुर्गे और कोतवाली पुलिस के चक्कर काट रहे कुछ दलाल काम शुरू होने से पहले ही सारी ,सेटिंग,करा देते हैं और उसके बाद फिर ये अवैध खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली तथा डंपर स्थानीय प्रशासन को बिल्कुल दिखाई देने बन्द हो जाते हैं फिर चाहे खनन रात के अंधेरे में हो या चिलचिलाती धूप में हो किसी को ये दिखाई ही नही देता।स्थानीय प्रशासन के इसी रवैय्ये के कारण जंहा राजस्व की भारी छती हो रही है।
वंही अपने अधिक से अधिक चक्कर लगाने के चक्कर में सड़कों पर चल रहे ये तेज़ रफ़्तार खनन से भरे वाहन अन्य लोगों के लिए भी खतराए जान बने हुए हैं। खनन माफियाओ और स्थानीय प्रशासन की ये सांठगांठ कब तक जारी रहेगी ये देखना अभी बाकी है। खनन के इस कारोबार को लेकर सोशल मीडिया पर भी आवाज़ उठ रही हैं और एक यूजर ने भी खनन की कुछ तस्वीरे डालकर स्थानीय प्रशासन को ही इसके लिए दोषी ठहराया है।