अज्ञात चोरों ने फिर बनाया एक घर को निशाना लगभग आठ लाख के जेवर हुए चोरी, कोतवाली पुलिस की एक और नाकामी
यामीन विकट
12 दिन पूर्व पूर्व सभासद के घर में हुई लगभग दस लाख रुपये के जेवर की चोरी का कोतवाली पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि बीती रात एक अन्य पूर्व सभासद के घर से अज्ञात चोर 13 तोले सोने के जेवर चोरी कर ले गए हैं। नगर व क्षेत्र में आएदिन हो रहीं इन चोरियों ने कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
बीती शाम नगर के वार्ड नं 8 निवासी और पूर्व सभासद रह चुके अमजद खान पुत्र लियाक़त खान अपने परिवार के साथ अपने भांजे की शादी से पूर्व होने वाली रस्म में शिरकत करने के लिए जनपद बिजनोर के कस्बा चांदपुर गया हुआ था। वँहा से परिवार के साथ सभासद तड़के 4 बजे अपने घर वापस लौट आए।इसी दौरान उन्हें बच्चे की दवाई की ज़रूरत पड़ी तो उन्होंने कमरा खोला जिसे देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और उसके अंदर रखे सोने के जेवर 1 रानी हार, 3 जोड़ी बुन्दे,1सोने का सेट,झुमकी झूमर आदि लगभग 13 तोले सोने के जेवर चोरी हो चुके थे। ग्रह स्वामी का कहना था कि मेन गेट पर ताला लगा हुआ था जो उन्होंने वापस आकर कह खोला है और कमरे में भी ताला लगा हुआ था लेकिन कमरे की खिड़की में लगी ग्रिल टूटी हुई थी और खिड़की की चटकनी भी टूटी हुई थी इसीको तोड़कर अज्ञात चोर कमरे में दाखिल हो गया होगा। घटना की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का मुआयना किया। बताते चलें कि नगर व क्षेत्र में प्रतिदिन अज्ञात चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और वह आएदिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन कोतवाली पुलिस के हाथ उनके गिरेबान तक नही पँहुच रहे हैं। 12 दिन पहले भी इसी तरह अज्ञात चोर नगर के चलचित्र रोड निवासी पूर्व सभासद इरफ़ान अंसारी के घर के ताले तोड़कर घर मे रखे 14 तोले सोने के लगभग दस लाख रुपये के जेवर चोरी कर ले गए थे।
लेकिन 12 दिन बाद भी कोतवाली पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है और अब नगर में ही ये दूसरी घटना घट गई है। बीते कुछ दिनों में बढ़ती चोरी की इन घटनाओं से जंहा लोगो मे रोष व्याप्त होने के साथ ही अज्ञात चोरों का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है वंही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इन चोरियों का खुलासा कर पाती है या नहीं।