5 लाख रुपये की मांग के चलते विवाहिता को घर से निकाला, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दहेज में पाँच लाख रुपए और कार की मांग के चलते विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर केशो निवासी एक युवती की शादी जनपद बिजनौर के थाना रायपुर के लालवाला निवासी गुरजंत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह के साथ 13 मई 2020 को हुई थी। आरोप है कि उसके ससुराल वाले शादी में मिले दान दहेज से कुछ नहीं थे। और वह 5 लाख रुपये की मांग के चलते उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते उसे 3 वर्ष के पुत्र के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।