रिकवरी एजेंट से बदमाशों ने की 1 लाख 67 हजार की लूट
फै़याज़ सागरी
भारत फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट पवन तिवारी से बदमाशों ने तमंचा लगाकर लूटे रुपये
थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम मंसूरपुर के पास बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
शाहजहांपुर : बेखौफ बदमाशों ने सरेराह तमंचा दिखाकर फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट से 1 लाख 67 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना एसपी सिटी व सीओ सदर ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। भारत फाइनेंस कंपनी के कमर्चारी पवन तिवारी बाइक से सेहरामऊ थाना क्षेत्र के इलाके में रिकवरी हेतु गए थे। वह रिकवरी के 1 लाख 67 हजार रुपये बैग में रखकर वापस अपने ऑफिस शाहजहांपुर आ रहे थे
इसी बीच वह मंसूरपुर गांव के पास पहुंचे पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर बैग में रखे 1 लाख 67 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद एजेंट ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सेहरामऊ दक्षिणी एसओ रोहित सिंह व सीओ सदर अमित चौरसिया तथा एसपी सिटी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई।
!!दो थानों के बीच कई घण्टे फंसा रहा मामला!!
लूट की घटना के बाद सेहरामऊ दक्षिणी एसओ रोहित सिंह पहुंचे तो उन्होंने रिकवरी एजेंट को बताया कि घटना स्थल कांट थाना क्षेत्र में पड़ता है आप वहां जाओ तो ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र सेहरामऊ में आता है इसको लेकर एसओ व ग्रामीणों के बीच बहसबाजी हुई। तब जाकर एसओ माने
!!तीन माह पूर्व भी इसी स्थान पर हुई थी 3 लाख 10 हजार की लूट!!
सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र में लगभग तीन माह पूर्व फाइनेंस कंपनी एजेंट से 3 लाख 10 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए थे। जिसका पुलिस आज तक खुलासा नही कर पाई है। वही बीती रात बेखौफ बदमाशों ने मिर्गापुर में लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है।
रिकवरी एजेंट से बदमाश लगभग डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गए है। पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
अमित चौरसिया सीओ सदर शाहजहांपुर।