अश्लील वीडियो वायरल करने की शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अश्लील ऑडियो वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने की शिकायत पीड़िता की ऑडियो व वीडियो गांव के एक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल करने की शिकायत पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपली अहीर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि दस मई को दोपहर एक बजे गांव के ही रामफूल पुत्र रामोतार ने मेरे तथा मेरी जेठानी व एक अन्य महिला के बारे में अश्लील बातें करते हुए नकुल पुत्र वीर सिंह से एक अश्लील वीडियो बनवाई ।
आरोप है कि इस वीडियो को नकुल ने रामफूल व अनुज उर्फ लाल के साथ मिलकर गांव के एक वाट्सएप ग्रुप पर वायरल कर दिया जिससे उसके चरित्र व सामाजिक प्रतिष्ठा को हानि पँहुची है । कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है