एक और रिश्वतखोर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हल्द्वानी
अज़हर मलिक
उत्तराखंड में लगातार रिश्वतखोर अधिकारी और कर्मचारियों के बेईमानी के चेहरे पब्लिक के सामने बेनकाब होते हुए दिखाई दे रहे हैं, विजिलेंस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अब विभागीय अधिकारियों में खोफ भी देखा जा रहा है। विजिलेंस की कार्रवाई ने एक और रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारी का चेहरा बेनकाब कर दिया है मामला जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से जुड़ा है जहां 50000 की घूस लेते हुए लघु सिंचाई खंड नैनीताल ईई गिरफ्तार किया है।
गूल निर्माण के लिए ठेकेदार से मांगी थी ₹50 हजार की रिश्वत
देर रात कालाढूंगी के एक रिसॉर्ट से हुई गिरफ्तारी
पकड़े गए इंजीनियर का नाम कृष्ण सिंह कनियाल है।