12 दिन पहले हुई मढ़ी मंदिर चोरी का खुलासा तो दूर, पुलिस ने रिपोर्ट तक दर्ज नही की,मंदिर कमेटी के लोग मिले सीओ से,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार होने के बावजूद मंदिर भी चोरों के प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। वहीं पुलिस चोरी की अधिकांश घटनाओं को दर्ज न कर ठंडे बस्ते डाल रही है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए गुरुवार को श्री शिव मढी मंदिर सेवा ट्रस्ट एवं हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मढी मंदिर में बीती 11 मई की रात्रि को हुई चोरी की घटना के खुलासे को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी का घेराव किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी से मंदिर में हुई इस चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे के साथ इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने पर आपत्ति व्यक्त की।
जिस पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी ने तत्काल कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह को चोरी की एफआईआर दर्ज किए जाने की आदेश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश के बावजूद 1 घंटे से अधिक समय तक ट्रस्ट के कार्यकर्ता कोतवाली में मौजूद रहे लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश बाद भी घण्टो तक आदेश पर अमल नहीं किया गया। बाद में ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं से शाम को रिपोर्ट दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया गया ।
।ट्रस्ट के एक कार्यकर्ता ने बताया कि वँहा मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि कोई भी प्राथमिकी दर्ज किए जाने से पूर्व इसकी सूचना पुलिस कप्तान को व्हाट्सएप पर तहरीर भेज कर दी जाती है और वहां से स्वीकृति मिलने पर ही एफआईआर दर्ज की जाती है। सोशल मीडिया पर भी प्रसिद्ध मढ़ी मंदिर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र कुमार पांडे ने रोष प्रकट किया है। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में रोष दिखाई दिया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलने वालों में संजय सिंघल, अनुराग सिंघल, अभिषेकअग्रवाल ,मोहित अग्रवाल ,मोहित कुमार ,सौरभ अग्रवाल ,प्रभाकर मिश्रा ,आशु गुप्ता आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।