रंजिशन 4 वर्षीय बच्चे को घायल किये जाने की शिकायत पुलिस से
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : रंजिशन 8 वर्षीय पुत्र से दूसरे पक्ष के 4 वर्षीय बच्चे को घायल किये जाने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर पट्टी चौहान निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र शंकर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसका 4 वर्षीय पुत्र सुनील घर से बाहर खेल रहा था। आरोप है कि वँहा पहले से मौजूद उसके परिवार से रंजिश रखने वाले एक व्यक्ति ने अपने 8 वर्षीय पुत्र से कहकर उसके चार वर्षीय पुत्र पर ईट से हमला करा दिया जिससे उसके पुत्र का सर फट गया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।