सरकार व अधिकारी किसानों को दे रहे हैं धोखा, अभाकिमस
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व मे मुरादाबाद काशीपुर नेशनल हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे से वंचित किसान रामू वाला गणेश चौराहे से फैजुल्ला नगर को जाने वाली सड़क के पास अधिग्रहित की गई।
भूमि पर एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की तथा नारेबाजी की इस दौरान किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार और अधिकारी किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं जनवरी-फरवरी 2024 में किसानों की खड़ी फसलों को काटने का समय भी नहीं दिया और फसलों को बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा बर्बाद करवा दिया गया लेकिन अभी भी रामू वाला गनेश के 70 % किसान मुआवजा से वंचित है कुछ किसानों की तो कुल भूमि ही अधिग्रहित की गई और किसान अपने दैनिक खर्चों के लिए भी परेशानी झेल रहे हैं।
लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। किसान जिला स्तरीय कार्यालयो के चक्कर काटते काटते थक गए हैं लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है आखिरकार किसानों ने मांग की है कि अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा से वंचित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलवाया जाए। रामू वाला गणेश के पास नेशनल हाईवे के लिए बाईपास की भूमि पर काम चलने के कारण गांव में तमाम धूल उड़ कर जा रही है जिससे ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं कई बार किसानों ने काम करवाने वाले कर्मचारियों से धूल उड़ने की मौखिक शिकायत की है।
लेकिन किसी ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। बाईपास की भूमि पर लगातार पानी का छिड़काव करवाया जाए और निर्णय लिया गया कि कल कार्य स्थल पर कार्य बाधित किया जाएगा और मई के अंत तक मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 जून से अनिश्चितकालीन धरने पर किसान बैठने को मजबूर होंगेऔर किसी भी प्रकार का काम नहीं होने दिया जाएगा इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन पर होगी ।
इस दौरान किसान भीम सिंह, आशुतोष कुमार, बलराम सिंह, करमवीर सिंह, पंकज कुमार, सूर्य प्रकाश, विवेक चौधरी, अशोक पाल पिंटू, प्रदुम जिला महासचिव कॉमरेड कैलाश सिंह, आदि मौजूद रहे।