दलित के साथ मारपीट कर किया घायल, दो सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दलित व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे घायल करने तथा उसे जाति सूचक शब्द कहने की शिकायत पर दो सगे भाइयों पर एस सी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना निवासी रमेश सिंह पुत्र बुद्धू सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह अनुसूचित जाति से जाटव है। शिकायत में कहा गया है कि बीती 20 मई को मेरा बैल गांव के ही पप्पू व राजपाल पुत्रगण लिख्खी सैनी की ईख में घुस गया था।
पीड़ित का कहना है कि जब मैं वँहा पँहुचा तो उक्त दोनों भाइयों ने गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहते हुए मेरे साथ मारपीट की। इस दौरान दोनों भाइयों ने लाठी से उसपर कई वार किए जिससे उसका हाथ टूट गया।
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तथा चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।