डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन

Advertisements

डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन

फै़याज़ सागरी 

शाहजहांपुर : डोरेमोंस इंटरनेशनल स्कूल प्रताप एनक्लेव में पिछले पांच दिनों से चल रहे समर कैंप का आज समापन हो गया। जिसमें मुख्य अतिथि एन.टी.एस.एस.पी. कोचिंग सेंटर के प्रबंधक अभिषेक शुक्ला और अमित शुक्ला रहे।

Advertisements

 

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना के साथ हुआ, मॉडलिंग के लिए तैयार हुए बच्चों ने अतिथियों के सामने रैंप वॉक करके अपनी प्रस्तुति देकर उनका मन मोह लिया। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की पढ़ाई के साथ इस तरह की एक्टिविटीज़ होना अति आवश्यक है। जिसमें बच्चों में उत्साह देखने को मिलता है।

 

 

 

और उनका सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्या दीपमाला रस्तोगी ने बताया समर कैंप का मकसद बच्चों की आंतरिक प्रतिभा को निखारना व उनके आंतरिक रुचि के क्षेत्र को पहचानना है, इसके पश्चात अतिथियों व समर कैम्प में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर प्रोत्साहित किया। बच्चो व अभिभावको की आधिक मांग पर स्कूल की अन्य शाख़ा डोरेमोंस प्ले स्कूल, छोटाचौक में 27 मई से पुनःसमर कैंप शुरु हों रहा हैं।

 

 

 

कार्यक्रम का संचालन अंशिका बाथम ने किया। जिसमें आकांक्षा मिश्रा, चारु अग्निहोत्री, मानसी रोहरा, इकरा खान, शुभम, शंकर सर, मुकेश सर, विशाल, चांदनी, कंचन इशिता, युवराज आदि अध्यापक, अध्यापिका मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment