अभाविप ने एसएस कॉलेज में शुरू किया पक्षी बचाओ अभियान

Advertisements

अभाविप ने एसएस कॉलेज में शुरू किया पक्षी बचाओ अभियान

फै़याज़ सागरी 

शाहजहांपुर : स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय में स्टूडेंट्स फॉर डवलपमेंट के माध्यम से पक्षी संरक्षण हेतु पक्षी बचाओ अभियान का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री चिन्मयानन्द के द्वारा किया गया। पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ वृक्ष पर सकोरा बांधते समय कहा कि देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे के भाव के साथ पक्षियों को दाना-पानी की व्यवस्था हेतु समाज में चलाया जाने वाला एबीवीपी यह प्रयास प्रशंसनीय है सभी को इससे सीखना चाहिए।

Advertisements

 

 

 

वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत की प्रान्त कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि अभाविप देश भर में पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियों व कार्यक्रमों के संचालन अपने आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के माध्यम ने निरंतर करती है।

 

 

 

 

जिससे पर्यावरण के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थी इस आयाम से जुड़कर समाज में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करते है। इसी शृंखला में आज इस कार्यक्रम का आयोजन कार्यकर्ताओं ने किया है। इस प्रयास को समाज के सभी वर्ग के लोगो को अपनाकर पक्षी बचाने के लिए आगे आना चाहिए। हमारे कार्यकर्ता पूरे जिले में 15 ब्लॉक में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

 

 

 

आज के कार्यक्रम में संयोजक राजन ठाकुर ने कहा कि चिलचिलाती धूप और भयंकर गर्मी में हमने पक्षी। बचाने के लिए पूरे महाविद्यालय में मिट्टी के सकोरे विभिन्न स्थानों पर रखें है, कई वृक्षों पर स्थापित किए हैं जिनमे पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जायेंगी।

 

 

 

इस दौरान स्वामी शुकदेवानंद शिक्षा शंकुल समिति के सचिव डॉ अवनीश मिश्रा, स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जयशंकर ओझा, सहा आचार्य प्रदीप चौहान, अभाविप के महानगर मंत्री रौनक़ पाल, केशव पाठक इत्यादि सहित महाविद्यालय के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment