भीषण गर्मी के बावजूद 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं हुई बिजली की सप्लाई चालू, लोग बेहाल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भीषण गर्मी विधुतापूर्ती ठप होने के चलते नगर के वार्ड नंबर 21 के लोगो ने बिजली घर पहुँचकर प्रदर्शन किया । लोगो का कहना था कि 48 घंटे से बिजली न होने के कारण बच्चों की हालत खराब हो गई है जबकि पीने के पानी की भारी किल्लत है लेकिन बिजली विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी सुनने के लिए ।
तैयार नहीं। लोगो का ये भी कहना था कि ट्रांसफॉर्मर कम क्षमता का होने के कारण आए दिन ट्रांसफॉर्मर खराब होता रहता है।इस बार तो हद हो गई जब 48 घंटे लाइट को गुल हुए हो चुके हैं लेकिन कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। मजबूर होकर वार्ड वासियो ने बिजली घर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कारियो ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए उनसे कहा कि फाउंडेशन बनवा दो उन्होंने फाउंडेशन बनवा दिया लेकिन अभी तक कोई ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। बिजली गुल होने की वजह से वार्ड वासियों को भीषण गर्मी के कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।