पेयजल की समस्या का निवारण जल्द हो अंकिता पडलिया पंत
रिपोर्ट : ललित बिष्ट
अल्मोड़ा : विकासखंड ताड़ीखेत के ग्राम सौनी में व्याप्त भीषण पेयजल संकट के निवारण की मांग को लेकर समाजसेवी अंकिता पडलिया पंत ने प्रशासन को केवल तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।अंकिता पडलिया पंत ने तहसीलदार के माध्यम से संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को सौंपा है।जिसमें कहा है कि ग्राम सौनी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना कुछ साल पहले बनाई गई थी। उसमे आज तक कुछ ही पेयजल कनेक्शनों में 10 से 15 दिन बाद पानी आता है।
जिसमें समस्या का समाधान ना होने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय रानीखेत के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।