आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस से सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान की हुई नोक झोक
फै़याज़ सागरी
नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल
शाहजहांपुर : युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में नामजद आरोपी के घर दबिश देने गई सदर बाजार पुलिस को सपा जिलाध्यक्ष का विरोध झेलना पड़ा। काफी नोक झोक के बाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में कुछ दिन पूर्व अन्नू यादव नाम के शख्स पर झगड़े के दौरान चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया था। इस मामले में फैजान का नाम भी शामिल था। इसी को लेकर सदर बाजार पुलिस बीती रात फैजान के घर दबिश देने पहुंची थी। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खा ने पुलिस का जमकर विरोध किया।
तनवीर खान ने पुलिस पर आरोप लगाया कि फैजान के घर पर पुलिस दीवार फांदकर घुसी और घर के अंदर फैजान की मां बिल्कुल अकेली थी और पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और घर के अंदर तोड़ फोड़ की और आगे उन्होंने कहा झगड़े के आरोपी जेल जा चुके हैं इसके बावजूद पुलिस सत्ता पक्ष के दबाव में बेगुनाह लोगों को इस प्रकरण में नामित कर लगातार घर में घुसकर परेशान कर रही है
जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इससे पहले भी इसी प्रकरण में 151 का चालान बाता कर पुलिस ने धोखे से सिराज को बुलाया और जेल भेज दिया है और आज बिना दरवाजा खटखटाए पुलिस घर के अंदर घुस गई इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने आरोपी को निर्दोष भी बताया। काफी देर तक चले इस हाईवोल्टेज हंगामे के बाद पुलिस बगैर गिरफ्तारी के खाली हाथ वापस लौट आयी।