नाजायज़ तमंचे के साथ बदमाश गिरफ़्तार
फै़याज़ सागरी
शाहजहांपुर : रौजा पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त को नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश जमुका दोराहे के समीप खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रौजा राजीव कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश जमुना दोराहे के समीप खड़ा है। रौजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी हथौड़ा गांव बताया है।
जामातलाशी लेने पर एक नाजायज तमंचा बरामद हुआ है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पकड़े गए अपराधी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रौजा राजीव कुमार प्रवीण कुमार इरफान अली शामिल रहें।